क्या आप जानते है की वेब पेज किसे कहते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं? वेब पेज कैसे बनाये जाते है? और वेबसाइट का होम पेज क्या होती है अगर आप जानते है तो और खुसी की बात है अगर जो नहीं जानते है उन्हें जानने का मौका मिलेगा तो चलिए जानते है।
जितने भी वेबसाइट आज के ज़माने में है सभी एक वेब पेज से मिलकर बना होता है जब बहुत सारे वेब पेज आपस में एक दूसरे से हाइपरलिंक दुवारा जुड़ जाते है तब उन्हें वेबसाइट कहा जाता है। वेबसाइट का सबसे फर्स्ट पेज यानि जब वेबसाइट को ओपन करते है तो वेबसाइट का फर्स्ट पेज ओपन होता है जिसे होम पेज कहते है जहाँ पर उस वेबसाइट का सारा इनफार्मेशन रहता है होम पेज वेबसाइट का main page होता है जहाँ पर उस वेबसाइट का इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है की वह वेबसाइट किस बारे में हमे बता रही है।
1. Information Providing
ब्लॉग्स विभिन्न topics पर detailed information देते हैं, जैसे education, technology, health, travel आदि।
2. Idea Sharing
Writers अपने thoughts और experiences को readers के साथ share करते हैं, जिससे उन्हें नए perspectives मिलते हैं।
3. Community Building
ब्लॉग्स readers के बीच एक community बनाने में मदद करते हैं, जहाँ लोग अपने विचारों का exchange कर सकते हैं।
4. Writing Practice
Writers के लिए ये एक platform है जहाँ वे अपनी writing skills को develop कर सकते हैं।
5. Marketing and Promotion
Businesses और products को promote करने के लिए भी ब्लॉग्स का इस्तेमाल होता है।
6. SEO and Traffic
Well-written blogs search engine optimization (SEO) में मदद कर सकते हैं, जिससे website पर traffic बढ़ता है।
यह एक hypertext html document होता है जो वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है जब user कोई इनफार्मेशन search करता है तब यूजर के सिस्टम के screen पर उस website का वेब पेज एक इनफार्मेशन शो करते है जो की यूजर वेब पेज के द्वारा अपने इनफार्मेशन प्राप्त करता है।
वेब पेज html language में लिखा जाता है html एक programming language होती है जिसकी हेल्प से वेब पेज create किया जाता है वेब पेज में बहुत सारे html कोड होते है अगर वेब पेज में इमेज शो करना है तो img कोड होता है सबका कोड अलग अलग होता है जब बहुत कोड हो जाता है तब एक वेब पेज बन जाता है जिसे हम वेब पेज कहते है इसमें इमेज , टेक्स्ट , ऑडियो , वीडियो , बैनर इतियादी रहता है।
वेब पेज कई भागों में विभाजित होते है, जिसे सेक्शन कहते है प्रत्येक सेक्शन में अलग अलग वेब पेज का भाग होता है। कुछ इम्पोर्टेन्ट सेक्शन सभी वेब पेज में होते है जैसे header , footer , sidebar , body part इतियादी। प्रत्येक सेक्शन में अलग अलग इनफार्मेशन होता है।
वेब पेज वेबसाइट का एक हाइपरटेक्स्ट डॉक्यूमेंट होता है जो यूजर के सिस्टम के स्क्रीन पर देखता है जब कोई यूजर कोई इनफार्मेशन गूगल के सर्च इंजन में टाइप करता है तो उसके सामने बहुत सारे रिजल्ट आते है किसी एक लिंक पर क्लिक करता है तब उसके सामने एक वेब पेज ओपन होता है जहाँ पर यूजर के मुताबिक इनफार्मेशन होता है जिसे हमलोग वेब पेज के नाम से जानते है।
वेब पेज प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के हेल्प से बनाये जाते है जैसे अगर वेब पेज का स्ट्रक्चर यानि डिज़ाइन क्रिएट करने के लिए हम html लैंग्वेज का प्रयोग करते है और इसके स्टाइल करने के लिए css का प्रयोग करते है।
वेब पेज किसी भी वेबसाइट का main पेज होता है इसके बिना कोई भी वेबसाइट को हमलोग एक्सेस नहीं कर सकते है जब बहुत सारा वेब पेज हो जाता है तो एक कलेक्शन बन जाता है वेब पेज का जिसे हमलोग वेबसाइट के नाम से जानते है। जहाँ पर कलेक्शन ऑफ़ इनफार्मेशन शेयर किये गए होते है। जिसे हमलोग रीड करते है और अपने जानकारी हासिल करते है।
अगर आप चाहते है अपने वेबसाइट के वेब पेज में फॉर्म यूज़ करना तो बहुत आसान है फॉर्म का प्रयोग करना अपने वेब पेज में क्या आप जानते है वेब पेज में फॉर्म का उपयोग कैसे किया जाता है ? अगर नहीं जानते है तो यह जवाब आपके लिए है।
सबसे पहले हमलोग किसी यूजर का इनफार्मेशन लेने के लिए फॉर्म का प्रयोग किया जाता है जैसे अगर हम कोई बिज़नेस करते है अगर कोई यूजर आपके वेब पेज पर आता है और कोई प्रोडक्ट को buy करना चाहता है तो आपके फॉर्म वाला सेक्शन में जाएगा वहाँ पर वह अपना details इनपुट करेगा फिर यूजर का इनफार्मेशन आपके मेल पर चला जाएगा जहाँ से आप यूजर को कांटेक्ट कर सकते है और अपने प्रोडक्ट सेल्ल कर सकते है इसलिए वेब पेज में फॉर्म का उपयोग किया जाता है।
Web Page Kya Hai HTML: वेब पेज एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का डॉक्यूमेंट होता है जिसे इंटरनेट के जरिये हमलोग एक्सेस करते है। यह एक इनफार्मेशन का डेटाबेस होता है जो टेक्स्ट , ऑडियो , वीडियो , ग्राफ़िक और हाइपरलिंक के रूप में होता है जो की हमे फ्रंट एन्ड पर देखता है। हाइपरलिंक एक वेब पेज को दूसरे वेब पेज से कनेक्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है जो की यूजर को एक पेज से दूसरे पर जाने में हेल्प होती है।
वेब पेज आमतौर पर दो प्रकार के होते है एक स्थैतिक और दूसरा डायनामिक होता है। स्थैतिक वेबसाइट में कुछ भी चेंज करना है तो कोडिंग में जाकर चेंज करना होता है, जो की एक डिज़ाइनर ही चेंज कर सकता है और डायनामिक वेब पेज में कोई भी इसे manipulate कर सकता है डायनामिक वेब पेज में सब कुछ changable होता है।
देखा जाए तो एक वेबसाइट के अंदर आमतौर पर 8 नॉर्मली वेब पेज होते है। जिसमे - Homepage , Product Page , Blog , Landing Page , About Page , Contact Page , Search Page , Custom 404 Page आता है। सब पेज में अलग अलग इनफार्मेशन होती है जब एक नई वेबसाइट बनती है तो इतना पेज बनाई जाती है।
जब बहुत सारे वेब पेज मिल जाते है तब उसी को हम वेबसाइट कहते है वेबसाइट के जितने भी वेब पेज होते है सभी को एक दूसरे के साथ लिंक्ड किया जाता है तब एक बड़ी वेबसाइट बन जाती है। वेबसाइट में main पेज होम पेज होता है उसके बाद में about us , services page और contact us पेज होता है। वेबसाइट के सभी पेज में अलग अलग इनफार्मेशन होता है यूजर को जिस टाइप का इनफार्मेशन चाहिए होता है उस टाइप का इनफार्मेशन उस वेबसाइट के पेज पर जाकर रीड कर सकता है।
वेब पेज एक html फाइल होता है जिसे html language में लिखा जाता है जो एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होता है। बहुट सारी html codes आपस में मिलकर एक वेब पेज बनाते है जिसे हम वेब पेज कहते है। जिसे हम ब्राउज़र पर देखते है जिसमे कंटेंट रहता है यही वेबसाइट एंड वेब पेज में अंतर है।
होम पेज एक वेबपेज है जो वेबसाइट के starting point के रूप में कार्य करता है। यह default webpage है जो तब लोड होता है जब आप किसी ऐसे web address पर जाते हैं जिसमें केवल एक डोमेन नाम होता है। उदाहरण के लिए, https://hinditerm.com पर जाने से होम पेज प्रदर्शित होगा।
होम पेज किसी वेबसाइट के root directory में स्थित होता है। अधिकांश वेब सर्वर होम पेज को कई अलग-अलग फ़ाइल नामों में से एक रखने की अनुमति देते हैं। examples में शामिल हैं index.html, index.htm, index.shtml, index.php, default.html, और home.html। किसी वेबसाइट के होम पेज का डिफ़ॉल्ट फ़ाइल नाम Apache और IIS सर्वर दोनों पर अनुकूलित किया जा सकता है।
कोई standard होम पेज लेआउट नहीं है, लेकिन अधिकांश होम पेजों में एक navigation bar शामिल है जो वेबसाइट के भीतर different sections के लिंक प्रदान करता है। होम पेज पर पाए जाने वाले अन्य common elements में एक search bar, वेबसाइट के बारे में जानकारी और recent news या अपडेट शामिल हैं। कुछ वेबसाइटों में ऐसी जानकारी शामिल होती है जो प्रतिदिन बदलती रहती है। उदाहरण के लिए, HindiTerm होम पेज में एक daily post शामिल है।
वेब पेज बनाने के लिए सबसे पहले आपलोगो को कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में जानकारी होनी चाहिए जैसे html ,css ,javascript इतियादी है
html वेब पेज के स्ट्रक्चर क्रिएट करता है जैसे कहाँ पर image , slider , menubar ,sidebar ,header ,footer होना चाहिए ये सभी possible है job html के बारे में जानते है
वेब पेज बनाने के लिए आपलोगो को एक text editor software honi चाहिए जैसे notepad ++ जिसमे आपलोग html का कोड लिखेंगे और फाइल को save करते वक्त हमेशा ध्यान रखियेगा की फाइल का extension .html होनी चाहिए उसके बाद आप उस फाइल को वेब ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम में देख सकते है।
वेब पेज कभी भी स्टार्ट होता है html टैग से जो की - हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज होता है जिसमे बहुत सारे टैग्स दिए गए है हमे जिस टाइप का स्ट्रक्चर क्रिएट करना होता है उस टाइप का टैग का प्रयोग करते है जैसे हैडर सेक्शन में कोई डिज़ाइन बनाना है तो header सेक्शन के अंदर लिखेंगे टैग्स , बॉडी के अंदर जितना डिज़ाइन बनाना है तो बॉडी सेक्शन के अंदर टैग लिखेंगे और इसी तरह फुटर सेक्शन के अंदर डिज़ाइन करना है तो फुटर टैग लिखेंगे।
हर एक टैग का एक अपना अलग अलग properties एंड value होता है जैसे हैडिंग लिखने के लिए h1 लिखते है , अगर पैराग्राफ लिखना है तो p टैग देंगे आपको अगर html पेज में काम करना है तो कुछ टैग्स को आपको याद करना होगा ताकि अपने काम में इसका प्रयोग कर सके।
सबसे बेस्ट SEO जो होता है कस्टम वेब पेज जो डायनामिक वेब पेज होता है उसमे SEO करने में बहुत प्रॉब्लम आती है लेकिन जो Static (स्थैतिक) वेब पेज होती है उनमे आसानी से codes को इम्प्लीमेंट करके हम अपने वेब पेज को रैंक करा सकते है।
अगर आप seo क्या है नहीं जानते है? तो इस आर्टिकल को रीड करके अपने वेब पेज को रैंक करा सकते है।
Today Latest Live News Updates
Business
Life Style
Mobile
Internet
Software
Computer
Digital Marketing
Youtube Tourist Place Vlog