चलिए आज हम कंप्यूटर वायरस में सबसे खतरनाक वायरस के बारे में आज जानेंगे की दुनिया की सबसे खतरनाक कंप्यूटर वायरस कौन सा है।
ILOVEYOU वायरस सबसे डेंजर वायरस है अगर एक बार आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल हो गया तो आपकी सिस्टम की सारी डाटा क्रैश हो जाती है और चेंज हो जाते है दूसरे फाइल में , ILOVEYOU वायरस को Love Bug या Love Letter for you के नाम से भी जाना जाता है यह यूजर के कंप्यूटर में ईमेल के जरिये जाता था जॉब यूजर ईमेल से उस लिंक पर क्लिक करता था तब उसके सिस्टम को पूरी तरह से अपने कण्ट्रोल में ले लेता था। यह फाइल का एक्सटेंशन LOVE-LETTER-FOR-YOU.txt.vbs था
यह वायरस 10 millions पर्सनल कंप्यूटर को इन्फेक्ट 5 May 2000 के बाद किया यह Office files, image files, and audio files को overwrite करके damaged कर देता था
ILOVEYOU वायरस को 24-year-old का एक लड़का बनाया था जिसका नाम Onel de Guzman था यह Manila, Philippines का निवासी था जब इस वायरस को बनाया था उस टाइम उसके देश में कोई भी नियम नहीं बना था वायरस के बनाने के खिलाप। आइये फ्रेंड्स अब हमलोग डिटेल्स में जाने अगर हमारे पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगी तो जरूर शेयर करियेगा फेसबुक सुक्रिया।
What's on this Page
iloveyouvirus को डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे है तो मै आपलोगो को बताना चाहता हूँ कि ये वायरस दुनिया का सबसे खतरनाक वायरस में से एक है जो ईमेल को जरिये स्प्रेड होता है। इस वायरस को आपलोग रीड करने के लिए या प्रयोग करने के लिए डाउनलोड करना चाह रहे होंगे लेकिन ये वायरस के बारे में आपलोग जाने मेरा ये मकसद है
अगर मै फाइल तो दे दूंगा लेकिन किसी की सिस्टम क्रेश भी हो सकते है और आपकी डाटा हैक भी हो सकते है अगर जो किसी ने बनाया है उसको तो सर्कार ने बंद कर दे लेकिन गूगल में पर हर एक चीज मिल सकते है या कोई और सर्च इंजन पर मै नहीं चाहता की आपलोगो को कोई नुकशान न हो इसलिए इस वायरस को डाउनलोड करना सही नहीं होगा
अगर जो इस वायरस को डाउनलोड करना चाहते है तो मैं निचे लिंक दे देता हु आपलोग डाउनलोड कर लेना लेकिन पहले सोच लीजियेगा की हम किस वायरस को डाउनलोड कर रहे है और इससे हमे क्या नुकसानी हो सकते है Download IloveYou Virus
iloveyou वायरस अगर किसी तरह आपके सिस्टम में आ गया है तो अब सवाल मन में होता है की कैसे इसको अपने सिस्टम से हटाया जाए तो इसके लिए आपके सिस्टम में एंटीवायरस इनस्टॉल करना होगा जो हार्मफुल वायरस को किल करने का काम करता है और हमारे सिस्टम को प्रोटेक्शन का कार्य करते है
ये वायरस हमारे ऑडियो , वीडियो , इमेजेज, और फाइल्स को overwrite कर देता है और सिस्टम के परफॉरमेंस को स्लो कर देता है जिससे सिस्टम वर्क अच्छी तरह से नहीं करता है और आपकी डाटा चोरी भी हो सकती है इसलिए आपलोगो को सिस्टम में पहले से एंटी वायरस एंड होनी चाहिए अगर एंटीवायरस से भी काम नहीं बना तो सिस्टम को formate करना पर जाएगा इसलिए हमे अपने कंप्यूटर को हेअल्थी रखने के लिए कंप्यूटर में एंटीवायरस इनस्टॉल करके रखना चाहिए ,बाद में गवर्नमेंट ने इसे वायरस को स्टॉप किया |
कोई भी स्पैम लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए इसमें वायरस भी हो सकता है जो हमारे ईमेल पर हजारो की संख्या में रोज आते है अच्छी तरह से मेल को पढ़ कर फिर क्लिक करे जिसको आप जानते है उसी के आदमी के मेल को ओपन करे जिसको आपलोगो नहीं जानते है उसके लिंक पर क्लिक मत करियेगा इस बात का हमेशा ध्यान रखना आपलोग कोई भी pendrive अपने सिस्टम में लगते है तो उसको पहले अच्छी तरह से स्कैन कर ले एंटीवायरस से आपलोग फिर इसमें से फाइल या जो कुछ भी लेना है फिर लीजिये जिससे हमारे सिस्टम को खतरा नहीं पहुंचे अनजान वायरस से |
Onel De Guzman नामक स्टूडेंट ने इलवयू वायरस को बनाया था जो मनिला में रहता था। यह उस टाइम 24 साल का था जिस टाइम इस वायरस को बनाया था उस टाइम कोई भी रूल नियम नहीं था उसके देश में वायरस के खिलाप में , बाद में बहुत दुःख भी हुवा इस वायरस को क्यों बनाया
यह कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट था जो AMA Computer College में स्टडी करता है वह एक हैकर का ग्रुप था।
iloveyou virus code आपलोगो को देखने के लिए हमलोग शो कर दे रहे है की वायरस कोडन कैसे होता है कैसे लिखा जाता है आपलोगो कुछ आईडिया हो जायेगा ये पोस्ट ओनली आपलोगो को जानकारी के लिए अगर आप इसे प्रयोग करते है तो हमलोग उसमे कोई जिम्मेदारी नहीं होगी हमारे पोस्ट ओनली आपलोगो को जानकारी देती है ताकि आप अपने सिस्टम को प्रोटेक्ट कर सके हमलोग इमेज फरमाते इलवयू वायरस को शेयर किये है जहा से आप देख सकते है
infection स्वयं 4 मई, 2000 को फिलीपींस में एक स्पैम किए गए ईमेल संदेश के आने के साथ शुरू हुआ, जिसमें ILOVEYOU की एक subject line और attached document को पढ़ने का निर्देश, माना जाता है कि sender से एक प्रेम पत्र है। ILOVEYOU न केवल पहले प्रमुख कंप्यूटर वायरस प्रकोपों में से एक था, बल्कि यह प्रदर्शित करने वाले पहले लोगों में से एक था कि कैसे स्पैम सिर्फ एक समय बर्बाद करने वाली झुंझलाहट से कहीं अधिक हो सकता है। उस प्रेम पत्र को खोलना वास्तव में एक विजुअल बेसिक स्क्रिप्ट को निष्पादित करता है, attachment बिल्कुल भी एक दस्तावेज नहीं था और victim से इस fact को छिपाने के लिए उस समय एक स्मार्ट trick का इस्तेमाल किया।
मई 2000 में, एक कंप्यूटर वायरस, जिसे लव लेटर के नाम से भी जाना जाता है, पूरे देश में फैल गया। बाद में वर्ष में एक समाचार रिपोर्ट विशेष रूप से शक्तिशाली और हानिकारक मैलवेयर का वर्णन करती है जिसने विषय पंक्ति में "आई लव यू" के साथ ई-मेल के माध्यम से कई कंप्यूटर सिस्टम में अपना रास्ता बना लिया।
आज आपलोग जान चुके होंगे iloveyou virus के बारे में और ये वायरस कैसे स्प्रेड करता है और किसने बनाया इसे , iloveyou virus कोड क्या है और इसके हिस्ट्री के बारे में बिस्तर से जान चुके है अगर हमारे पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर कीजिये और हमारे YouTube Channel को suscribe कर लीजिये ताकि हिंदी में आपलोगो को ऐसे ही intresting जानकारी मिले आपलोगो को सुक्रिया।
Our YouTube Channel - HindiTerm Official Channel ▶️
Today Latest Live News Updates
Business
Life Style
Mobile
Internet
Software
Computer
Digital Marketing
Youtube Tourist Place Vlog