Internet kya hai इंटरनेट क्या है इसके प्रकार,लाभ तथा नुकसान समझाइए?

इंटरनेट एक बहुत बड़ा नेटवर्क होता है, जो दुनिया भर के कंप्यूटर नेटवर्क को कंपनियों, सरकारों, विश्वविद्यालयों और अन्य organization द्वारा एक दूसरे से बात करने की अनुमति देता है। इंटरनेट एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन वर्क कर सकते है, ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे सुबिधा का लुफ्त उठा सकते है।

आज इंटरनेट के वजह से लोग इतना एडुकेटेड हुए वो अपनी पढाई इंटरनेट के माधयम से और आगे तक किये यह आज हमारे डेली लाइफ का एक रूटीन बन चूका है। क्युकी अब लोग इंटरनेट पर depend हो गए है।

इंटरनेट किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं? आसान भाषा में जानकारी

इंटरनेट(Internet Kya Hai) Internet एक विशाल ग्लोबल नेटवर्क होता है जिसमें कई कंप्यूटर नेटवर्क्स जुड़े होते हैं जिसे हम internet कहते है। और वे दुनियाभर के लोगों के लिए जानकारी और संचरण की सुविधा प्रदान करते हैं। इंटरनेट का मुख्य उद्देश्य जानकारी साझा करना और संचरण करना है।

इंटरनेट के कुछ प्रमुख प्रकार होते हैं:

वेब (Web): वेब या वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) एक ऐसा हिस्सा है जिसमें वेबसाइट्स, वेब पेज्स, और डॉक्यूमेंट्स होते हैं, जो आप अपने वेब ब्राउज़र का उपयोग करके देख सकते हैं।

ईमेल (Email): ईमेल के माध्यम से आप विश्व भर के लोगों से मैसेज, फ़ाइल, और अन्य जानकारी संदेशित कर सकते हैं.

सोशल मीडिया (Social Media): सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर आप अपने दोस्तों, परिवार, और अनजान लोगों से जुड़ सकते हैं और विभिन्न प्रकार के साझा कर सकते हैं, जैसे कि टेक्स्ट, फ़ोटो, और वीडियो.

वीडियो कॉल (Video Call): आप इंटरनेट के माध्यम से वीडियो कॉल दूर बैठे लोगो से बात कर सकते है।

Internet Kya hai -Internet ka kya matalab hota hai

इंटरनेट हमारे लिए जितना अच्छा है उतना ही हार्मफुल है।

इंटरनेट इतनी Powerful और Normal capability प्रदान करता है, कि इसका उपयोग लगभग किसी भी उद्देश्य के लिए किया जा सकता है, जो जानकारी पर निर्भर करता है, और यह हर व्यक्ति द्वारा accessible होता है जो इसके constituent नेटवर्क में से एक से जुड़ता है। यह social media, electronic mail, Chat-room, News समूह और ऑडियो और वीडियो transmission के माध्यम से ह्यूमन कम्यूनिकेट कर सकते है। यह World Wide Web सहित कई Application द्वारा डिजिटल जानकारी को दे सकता है।

इंटरनेट आते ही दुनिया के कई positive things को खोल दिया technology का यह टुकड़ा businesses को लाइव conversations, instant messaging, emails, live visual discussions और अधिक के माध्यम से संपर्क में रहने का अवसर प्रदान करता है। इससे कंपनियों को अपने कुछ कामों को remotely रूप से करना संभव हो गया है।

लगभग सभी लोग जानते है इंटरनेट के बारे में की इंटरनेट क्या है लेकिन यह नहीं जानते है कि कितना हमारे लिए हार्मफुल भी है, जो लोग ऑनलाइन वर्क करते है दिन भर उनका कंप्यूटर पर ही टाइम बीतता है उनके दिमाग, और आखो पर कितना ख़राब असर करता है जिससे वो हमेशा मेंटली टेंशन में रहते है और उनकी आखो के रेटिना पर भी असर करता है जिससे उनकी आखे टाइम से पहले ख़राब हो जाते है। इंटरनेट use करना चाहिए लेकिन जितना जरुरत है उतना ही देर तक।

आपको बता दे की इंटरनेट का एक्सप्लोइटेशन सबसे ज्यादा जो हमारे देश के युवा लोग है उनके जरिये होता है, इंटनेट के वजह से कुछ लोग अपना काम सब छोड़ कर सोशल मीडिया पर दिन भर ऑनलाइन रहते है, युवा लोग अनवांटेड वीडियोस देखते है जिससे उनकी हेल्थ पूरी तरह ख़राब हो जाती है इंटरनेट के वजह से जो हमारे जनरेशन का ऐज भी कम होता जा रहा है। लोग पहले जैसे हेल्थ, काम करने वाले अब नहीं रहे क्युकी ये दुनिया पहले जैसे नहीं रहीं ये जो हमारे दुनिया है पूरी तरह से डिजिटल हो गई है।

इंटरनेट हमारे लिए एक तरह से बहुत फयदेमंद भी है इसलिए आपको इंटरनेट का use सही तरिके से करना चाहिए सही कामो के लिए जैसे - अपने पढाई के लिए, अपने वर्क के लिए, दूर बैठे फॅमिली से बात करने के लिए और हमेशा सही जगह इंटरनेट का प्रयोग करे।

इंटरनेट क्या है परिभाषा?

इंटरनेट विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क सिस्टम होता है, जो IP और TCP का प्रयोग करता है। यह एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक Information को अलग अलग Media Channel के माध्यम से Inforamtion को यूजर के सिस्टम तक पहुँचाता है और यूजर के question के अनुसार उसका answer उसके सामने दिखाता है। इंटरनेट के हेल्प्स से यूजर अपने कंप्यूटर में वेब ब्राउज़र को ओपन करके गूगल सर्च इंजन पर सर्च करके अपने मन मुताबिक इनफार्मेशन ले सकता है। इंटरनेट के हेल्प्स से आप इमेजेज,फाइल्स, वीडियो एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेज सकते है, और किसी से बात भी करना है तो आप कर सकते है।

ऐसा मान लीजिये कि इंटरनेट एक बहुत बड़ा नेटवर्क like structurer है जो दुनिया के सभी कम्प्यूटर्स, मोबाइल्स, और डिजिटल जो भी चीजे है उन सभी को जोड़ने का काम करता है जिससे हमलोग जुड़ कर अपने जानकारी हासिल करते है। आज इंटरनेट के हेल्प्स से ही हमलोग पढाई से लेकर वर्क तक कर पा रहे है, जो कि हमारी दुनियाँ को एक नई मुकाम पर लाकर खड़ा किया है।

1. इंटरनेट का पुराना नाम क्या है?

इंटरनेट का पुराना नाम - द अर्पानेट था, जिसका पूरा नाम Advanced Research Projects Agency Network था। Internet 1960 से लेकर 1983 तक द अर्पानेट के नाम से जाना जाता था।

2. इंटरनेट के आविष्कारक कौन है?

इंटरनेट का आविष्कारक अमेरिका के दो साइंटिस्ट रॉबर्ट इ० क्हान और विन्ट सर्फ़ के द्वारा किया गया था। Robert Elliot Kahn अमेरिका का एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे जिनका जन्म 23, December, 1938 सन को हुआ था। VINT CERF को इंटरनेट का जनक माना जाता है। TCP और IP को डेवेलोप किया था। इनदोनो साइंटिस्ट ने बिशाल इंटरनेट को डेवेलोप करने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। इसलिए Robert E Kahn और Vint Cerf को ही फादर ऑफ इंटरनेट कहा जाता है।

3. इंटरनेट का प्रयोग सबसे पहले कहाँ हुआ था?

इंटरनेट का प्रयोग सबसे पहले अमेरिकन रक्षा बिभाग द्वारा किया गया था, जो अपने इनफार्मेशन दूसरे रक्षा बिभाग को भेजने के लिए करते थे। रक्षा बिभाग से बात करने के लिए करते है। बाद में इंटरने का प्रयोग आम आदमी के लिए भी इजाजत मिली। इंटरनेट का मुख्यालय अमेरिका के लॉस एंजेल्स में स्थित है।

Internet se labh

इंटरनेट से लाभ और हानि

आपको बता दे कि इंटरनेट के फायदे जितना है, उतना ही नुकशान भी है। आज इंटरनेट इतना widely हो गया है कि इसका प्रयोग लगभग देश के सभी जगह होता है आईटी इंडस्ट्री से लेकर ऑनलाइन सामान खरीदने तक। इंटरनेट हमारे रोज का दिन चर्या हो गया है, इंटरनेट के वजह से लोग आज ऑनलाइन एजुकेशन, ऑनलाइन वर्क, ऑनलाइन एंटरटेनमेंट जैसे सुबिधा का लुफ्त उठा पाते है। आइये जानते है की इंटरनेट के क्या लाभ है?

1. ऑनलाइन एजुकेशन : -

आजकल सबसे ज्यादा ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन पढाई हो रही है इस तरह टाइम के बचत हो रही है बच्चो को कही दूर जाना नहीं पर रहा है, बच्चे अपने घर बैठे ही ऑनलाइन रीडिंग कर सकते है, जो प्रॉब्लम हो उन्हें ऑनलाइन टीचर से हेल्प भी ले सकते है ये सभी इंटरनेट के वजह से पॉसिबल हो स्का, जो हमारी दुनिया को डिजिटल कर दिया। आज इंटरनेट के वजह से हर घर के बचे ऑनलाइन पढाई कर सकते है जिनके पास पैसा कम है वो भी पढाई कर सकते है।

2. ऑनलाइन बिज़नेस : -

पहले क्या होता है जितने भी बिज़नेस मैन थे सभी ऑफलाइन बिज़नेस करते थे क्युकी उस टाइम इंटरनेट नाम की कोई चीज ही नहीं थी , लेकिन वही आज इंटरनेट के वजह से लोग अपने देश तक ही नहीं बल्कि दूसरे देश तक अपना बिज़नेस फैला चुके है, जिससे उनका बिज़नेस डबल हो गया है यह सभी ऑनलाइन बिज़नेस के वजह से इंटरनेट जॉब आया तब संभव हुआ।

3. ऑनलाइन वर्किंग : -

कई सौ सालो से ऑफिस में , फैक्ट्री में , शॉपिंग मॉल में , दुकान में जाकर वर्क करते थे, और अपना जीवन यापन करते थे, कुछ वर्क ऐसे होते थे, कि जिन्हे हम ऑफिस जाकर ही , दुकान जाकर ही , फैक्ट्री जाकर ही कर सकते थे, वही कुछ वर्क ऐसे भी थे, जिन्हे हम ऑनलाइन वर्क कर सकते थे लेकिन उस टाइम इंटरनेट नहीं था, जिस वजह से सभी प्रकार के वर्क ऑफिस में , दुकान में और फैक्ट्री में जाकर ही करना पड़ता था , लेकिन आज इंटरनेट है, तो जो वर्क ऑनलाइन हो सकता है तो उसे हमलोग घर बैठे वर्क कर सकते है। यह लाभ हमे इंटरनेट के वजह से मिली।

4. ऑनलाइन शॉपिंग : -

ऑनलाइन शॉपिंग करने में इंटरनेट हमारी बहुत मदद किया। इंटरनेट के वजह से घर बैठे जो चीज हमे पसंद आई उसे हम अपने इंडिया ही नहीं बल्कि देश की किसी भाग से घर बैठे माँगा सकते है हमे अब दुकान देश या बिदेश नहीं जाना पड़ता है, प्रोडक्ट हमारे घर डिलीवर हो जाता है, और अगर हमे पसंद नहीं आया या कुछ खराबी है, तो हमलोग return भी कर सकते है। पहले हमलोग अपने घर से दुकान जाते थे फिर दुकान पर अगर वह सामान नहीं मिला, तो दूसरा दुकान पर जाते थे इस तरह हमारा टाइम बहुत लॉस हो जाता था, लेकिन वही इंटरनेट के वजह से टाइम हमारा बच जाता है।

5. ऑनलाइन टिकट : -

इंटरनेट के हेल्प्स से अब हमलोगो को ऑनलाइन टिकट मिल जाता है चाहे ट्रैन, एयरप्लेन, बस, और होटल बुक करने के लिए अब हमे वह जाकर बुक करने के जरुरत नहीं पड़ती है घर बैठे कर सकते है।

6. Entertainment : -

इंटरनेट हमे एक तरह खुसी भी देता है अगर हम कभी दुखी या मेंटली डिप्रेशन में रहते है, तब हमलोग कोई मूवी , कविता या जोक सुन लेते है, जिससे हमे ख़ुशी मिलती है। इंटरनेट हमारे लिए एक मनोरंजन के रूप आया, जिससे हमे बहुत कुछ सीखने को मिलती है। इंटरनेट पर करोड़ो के संख्या में लोगो के बिचार, लोगो द्वारा शेयर किये वेबसाइट और वीडियो के माध्यम से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलती है जिससे लोग बुद्धिमान हुए पहले लोग उतना बुद्धिमान नहीं थे कोई भी लूट लेता था लेकिन आज इंटरनेट के वजह से हमे बहुत एजुकेशन मिलती है, कैसे रहना है, कैसे किसी से बात करना है, कौन कैसा है, यह सभी हमलोग वीडियोस के माधयम से जान पाते है, जो इंटरनेट पर मिलती है इंटरनेट का सही तरह से प्रयोग में लेना हमारे जीवन चेंज हो सकता है, और हम सब कुछ भी हासिल कर सकते है।

Internet se kya nukshan hota hai - Internet Disadvantage

इंटरनेट के नुकसान क्या हैं? - इंटरनेट से हानि

हमारे देश में 80% लोग आज इंटरनेट से पीड़ित है, इंटरनेट एक महामारी की तरह आया लोगो में इस तरह बस गया है, कि मानो उनकी दुनिया सबकुछ इंटरनेट ही है और अपने पूरा दिन भर समय इंटरनेट पर ही गुजार रहे है, जिससे उनके दिमाग पर बहुत बुरा असर हो रहा है, उनके यादास्त की कमी होने लग रही है, कुछ भी याद नहीं रख पाते है, उनका आँख ख़राब हो जा रहा है और वह अपना हेल्थ भी ख़राब कर लेते है क्युकी वो सारा टाइम इंटरनेट पर ही गुजारते है। जो हमारे देश के युवा या बच्चो के लिए ठीक नहीं है।

आप इंटरनेट का बस जरुरत भर यूज़ करिये उससे ज्यादा यूज़ मत करिये नहीं तो नुक्शानी बहुत होगी आगे चलकर आपकी हेल्थ से लेकर आपकी दिन चर्या सब कुछ irrugular हो जायेगा कुछ भी आप टाइम पर नहीं कर सकोगे।

इंटरनेट हमारे बच्चो पर ज्यादा बुरा प्रभाव डाल रहा है आजकल बच्चे पढाई कम ज्यादा गेम खेलते है, और अपना पूरा टाइम गेम में बिता देते है, कुछ बच्चे टिकटोक जैसे वीडियो बनाने लगते है, पढाई छोड़ के इस तरह बच्चे अपना खुद फ्यूचर नहीं बना पाते है वो खुद नहीं जानते है, की वह लोग कहाँ जा रहे है, किस और जा रहे है, आज के ज़माने लोग इंटरनेट को अपने वश में करके नहीं रखा है, बल्कि इंटरनेट उनको अपने कण्ट्रोल में करके रखा है, जो हमारे जनरेशन आने वाली है 100 साल में वो पूरा रोबोटिक दुनिया हो जायेगी जहाँ रोबोट ही रोबोट दिखाई देंगे ह्यूमन का नाम निशान मिट जाएगा।

क्युकी जो हमारे पूर्वज थे बहुत healthy रहते थे, बहुत साल तक जीते थे, कोई काम कठिन से कठिन काम वो अपने हाथो से करते थे, लेकिन वही आज के लोगो में उतना ताकत उतना एनर्जी नहीं रहा क्युकी वो अपना सारा एनर्जी इंटरनेट में ख़त्म कर रहे है आज के ज़माने में लोग का कोई ऐज फिक्स नहीं है, कोई भी 20 साल या कोई 50 साल तक जीता है उसके बाद उसकी डेथ हो जा रही है, ऐसी तरह ऐज और कम होता जाएगा और एक दिन इंटरनेट के वजह से ह्यूमन का नाम निशान ख़तम हो जाएगा जो कुछ भी होगा वो इंटरनेट ही होगा।

इंटरनेट हमारे हेल्थ पर ही असर नहीं कर रहा है बल्कि जो हमारे आने वाले पीढ़ी पर भी बहुत बुरा प्रभाव करेगा। क्युकी इसे हमलोग अब रोक नहीं सकते है क्युकी हर एक ह्यूमन का पूरा दिमाग को अपने कण्ट्रोल में करके रखा है इसलिए हमे इंटरनेट का प्रयोग करना चाहिए लेकिन जहाँ जरुरत हो वहाँ। इंटरनेट से ज्यादा दूर रहे उतना ही अच्छा है आपके हेल्थ के लिए आपके आने वाले पीढ़ी के लिए।

Today Latest Live News Updates

Business

Life Style

Mobile

Internet

Software

Computer

Digital Marketing

Youtube Tourist Place Vlog